भिलाई नगर @सुबोध तिवारी
वैशाली नगर विधानसभा में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मतदाताओं का अभिनंदन किया गया। मतदाता अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा और वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन सहित लगभग तमाम पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे,, सभी ने भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया ।
सेवा का अवसर मिला ये मेरा सौभाग्य,,
विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी ने मुझे सांसद के रूप में चुने वैशाली नगर विधानसभा से विधायक के रूप में विधायक रिंकेश सेन को चुने अपने भाव के रूप में और यही परंपरा है नौ विधानसभा की रही। दुर्ग संभाग में 20 विधानसभा है मुझे सेवक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे मिला ये मेरा सौभाग्य है । दुर्ग लोकसभा में सबसे ज्यादा मतों से विजय दिलाने वाला क्षेत्र वैशाली नगर विधानसभा रहा । दुर्ग लोकसभा की जनता से फिर से ऐसा ही प्रेम स्नेह मुझे मिलता रहा आप सभी के मान सम्मान को दिल्ली के लोकसभा में मैं रख सकु।
डबल इंजन की सरकार में काम सांय सांय,,
रिकेश सेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब तो डबल इंजन की सरकार है विष्णु देव साय जी की सरकार है काम हो रहा है सांय सांय एक एक हजार रुपए भी पहुंच रहा है महतारी वंदन का सांय सांय आज मतदाता अभिनंदन समारोह है जिन मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को सत्ता की गद्दी पर बैठाया है उन मतदाताओं का सम्मान समारोह है,, वैशाली नगर विधानसभा की जनता का सम्मान करता हूं जो विधानसभा से भजन कीर्तन करते हुए यहां पहुंचे मैंने विधानसभा में 51 हजार मतों से जीताने का कहा था कुछ कम मतों से जीत दिलाई लोकसभा में एक लाख मतों से जीताने का कहा कुछ कम से जीत हुआ,,
वैशाली नगर में अपराधियों की खैर नहीं,,
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मेरे विधानसभा में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया है मैं तो छै महिने का नवजात शिशु की तरह हूं आप ने विधायक बना दिया,, भिलाई हमारी शिक्षा धानी है आप सभी के विश्वास पर खरा उतरना है।
अय्यप्पा मंदिर में भी हुआ अभिनंदन समारोह,,
इसी प्रकार दूसरा मतदाता अभिनंदन समारोह अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई नगर में आयोजित हुआ। जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कांग्रेस ने फैलाया भ्रम,,
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई लघु भारत है। मुझे 34 देशों में जाने का अवसर मिला । वहां पर भी भिलाई के बच्चे मुझे मिले देश के कुछ हिस्सों में कांग्रेस ने ऐसा वातावरण बनाने की कोशिश की उन्होंने भ्रम फैलाया कि संविधान में संशोधन करेंगे। इससे पहले भी संविधान में संशोधन किया गया । देश हित में संविधान के निर्माण कि मूल प्रति आज भी सुरक्षित रखी हुई है। संविधान में पहली बार पंथनिरपेक्ष लिखा हुआ है।
राहुल को नहीं पता कितने पन्ने संविधान में,,
यहां सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी पार्टी के ऐसे भी समर्पित कार्यकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह जो कि चुनाव में अपने तीन चक्के की गाड़ी में घुमते हुए घरों घर जा कर मतदाताओं को समझाने का प्रयास करते थे। सांसद विजय बघेल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोकसभा में संविधान की किताब लेकर राहुल घुमते थे। तब उनसे पूछा गया कि संविधान में कितने पेज है। तो नहीं बता पाए कि 251 पेज है।
दोनों ही जगहों के आयोजनों में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।