जिले के मरवाही ब्लॉक के झिरना पोड़ी गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मिलने वाले राशन में घोटाले का मामला सामने आया है यहां पर रहने वाले ग्रामीण हितग्राहियों ने राशन पर राशन दुकान संचालक पर अप्रैल और मई के महीने में मिलने वाले और चावल पिछले 2 महीने से वितरित नहीं करने का आरोप लगा है, शिकायत सामने आने पर खाद्य विभाग ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है ।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/gariaband-breaking-proceedings-of-mineral-department/ खनिज विभाग की कार्यवाही अवैध रेत खनन मामला राजिम के ग्राम चौबेबाँधा,चैन माउन्टेन को किया सील
Marwahi breaking जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली मरवाही ब्लॉक में फिर एक नया घोटाला सामने आया है ताजा मामले में झिरनापोंडी के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर अप्रैल और मई माह के चावल का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों का कहना है कि जब वे राशन लेने जाते हैं तो दुकान संचालक बिजी होने या टाइम नहीं होने की बात कहकर वापस भेज देता है। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि राशन नहीं मिलने से स्थिति में वे काफी परेशान है उन्हें इधर उधर से लोगो से चावल मांग कर खाना पड़ रहा है।
Marwahi breaking उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने के मामले पर जब दुकान संचालक से बात की गई तो उसने ट्रांसपोर्टर के द्वारा पूरा चावल नही दिए जाने की बात कहते हुए पूरा ठीकरा नागरिक आपूर्ति निगम के परिवहनकर्ता पर ही फोड़ दिया। वही इस पूरे मामले पर जब जिला खाद्य अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने खाद्य निरीक्षकों की टीम को राशन दुकान भेज कर मामले की जांच के बाद विधिवत कार्यवाही की बात कही है ।
Marwahi breaking गरीबों को शासन द्वारा दिए जाने वाले राशन में गड़बड़ी का यह कोई पहला मामला नहीं है पहले भी इस तरह के मामले सामने आए जांच भी हुई पर शासन प्रशासन ने कार्यवाही की कोई ऐसी नजीर पेश नहीं की जो राशन दुकान संचालकों को गड़बड़ी करने से होकर नतीजा लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है।