महंगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिए जुलाई का महीना बड़ी राहत की खबर लेकर आया है। देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपए की कटौती की है। हालांकि ये कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सिलेंडर की कीमत में कमी के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपये से घटकर 2,021 रुपये हो गई है। पिछले महीने जून में कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 135 रुपये की कमी की गई थी, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बढ़ी हुई कीमत का सामना करना पड़ा था। मई में घरेलू सिलेंडर के रेट में पहली बार 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 19 मई को फिर से 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई।