दुर्ग @सुबोध तिवारी
जिला अस्पताल दुर्ग में मरीजों और उनके इलाज की जानकारी लेने दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव अस्पताल पहुँचे,, ओपीडी पंजीयन काउंटर, एनसीडी सेल और सिकलसेल संगवारी से चर्चा कर मरीजों के कॉउंसलिंग और ईलाज संबंधी फीडबैक ले कर प्रसूति महिलाओ से भी चर्चा की,,
अलग से बनेगा शिशु वार्ड
जच्चा बच्चा वार्ड में भीड़ की जानकारी लेने के बाद विधायक ने अलग से शिशु वार्ड बनाने के प्रस्ताव पर पहल करते हुए विभागीय अधिकारियो को प्लान तैयार करने को कहा,,
सराहना भी हिदायत भी
हाल ही में अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड की टीम ने 100 जुड़वा बच्चों वाली माताओं की डिलीवरी कराने का अनोखा रेकार्ड बनाया था,, जो कि पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है,, जिसकी सराहना विधायक ने की साथ ही ट्रामा सेंटर और ओपीडी में इलाज को लेकर स्टाफ द्वारा लापरवाही बरते जाने के शिकायतों की भी पूछ पड़ताल की गई,, मेडिकल स्टाफ को किसी भी तरह की शिकायत ना मिलने की सख्त हिदायत भी दी गई,,,,,