दुर्ग @सुबोध तिवारी
एक तरफ कुछ दिनों से लगातार बारिश ही रही है नदी नाले सब उफान पर हैं तो वहीं दुसरी तरफ खेतोँ में काम कर रहे किसानों को जहरीले जीव जंतुओं का डर सताने लगा है,, ऐसे में मछुआरों ने उफ़नती नदी नालों पोखरों और बांधों के आसपास बड़ी मात्रा में मछली पकड़ने के लिए जाल भी बिछा दिया है,, सोमनी थाना क्षेत्र में स्थित नवागांव में मछुआरों के द्वारा बिछाए गए जाल में जब दो विशालकाय अजगर फंस गए तो हड़कंप मच गया,, सूचना पर तत्काल रेसक्यू करने स्नेक कैचरों की एक टीम मौके पर पहुँच गई,, एक अजगर लगभग 5 फीट का था तो दूसरा लगभग 7 से 8 फीट का था,, दोनों अजगर मछली पकड़ने के लिए बिछाए जाल में बुरी तरह फंस गए थे,, एक अजगर के गले में जाल इस कदर उलझ गया था कि जैसे तैसे जाल को काट कर उसकी जान बचाई जा सकी,, वहीं दूसरा अजगर को भी कुछ इसी तरह से जाल काट कर बचाया जा सका,, पिछले साले इसी खेत में जो कि बाँध से लगा हुआ है इसी तरह तीन अजगर जाल में फंस कर मर गए थे,, पर इस बार स्नेक कैचर राजेश और उसकी टीम ने दो दो अजगरों की जान बचा ली।