दुर्ग @सुबोध तिवारी,,
दुर्ग पुलिस अब एक विशेष तकनीक से लबरेज़ इंटरसेप्टर वाहन से लैस हो गई है, जिसकी सहायता से हाईवे के अलावा शहर के अन्य प्रमुख मार्गो में ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करने में काफ़ी आसानी होगी।
दुर्ग एसपी ने दिखाई हरी झंडी,,
रायपुर मुख्यालय से मिले उक्त वाहन को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखा कर काम पर रवाना किया है, विशेष तकनीकी से लैस वाहन से स्पीड के अलावा, शराब पीकर वाहन चलाने के साथ ही लायसेंस सस्पेंड किये जाने की कार्यवाही में आसानी होगी।
इंटरसेप्टर वाहन की खासियतें,,
इस इंटरसेप्टर वाहन में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा/पीए सिस्टम/जीपीएस लोकेशन/वायरलेस सेट भी लगा हुआ है, जिससे कि पुख्ता कार्यवाहियाँ करने में मदद मिलेगी।इंटरसेप्टर वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा 360 डिग्री निगरानी सर्विलांस कैमरा भी है जिससे 160 मीटर दूर से ही वाहन की स्पीड का पता चल जाएगा। इसके अलावा इस वाहन से नशे में वाहन चलाने, निर्धारित मापदंड से अधिक चकाचौंध वाली हेड लाईट लगाने, ध्वनि यंत्रों की तेज आवाज को मापने तथा वाहनों के शीशों मे गहरी काली फिल्म लगाने वाले चालकों पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को एलाउसमेन्ट कर हटवाया भी जा सकता है। हरी झंडी दिखाने के दौरान दुर्ग पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदमश्री तवर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक लाईन चंद्रप्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा उपस्थित थे।