भिलाई @सुबोध तिवारी
दुर्ग जिले के विभिन्न स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, ध्वजारोहण के बाद बच्चों के द्वारा पेश की गई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया, इसी कड़ी में टाउनशिप भिलाई के सेक्टर 2 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह-सुबह बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ बच्चों ने पैदल मार्च किया, इस दौरान बच्चे स्वस्फूर्त बुलंद आवाज में नारे लगाते दिखाई दिए। प्रिंसिपल प्रियंका शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद अनुमति ले कर अलग अलग हॉउस के विद्यार्थियों ने बैंड की धुन पर कदम ताल के साथ परेड पेश किया, इसके बाद नन्हे बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। प्रतियोगिता आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति में हर एक पेशकश पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल परिसर गूंज उठता था। स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देखने पहुंचे पालकों ने भी मुक्त कंठ से बच्चों की प्रशंसा की। सादगी पूर्ण आयोजन को लेकर स्कूल स्टाफ के प्रयासों को सराहा भी गया।
इन बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने समा बाँधा,,,,
ग्रीन हाउस से राशी, प्रतिष्ठा, अनन्या, अथर्व, वैष्णवी, के राज, चहक, तोशित, उत्कर्ष, अविशी, अनन्या सिँह, शिविका, हितिशा, समीर, ख़ुशी, अनिका, जसकीरत, अनामिका, अदिति, निहारिका, मानसी।
रेड हॉउस से गरीमा, शिफा, ऋषिका, सृष्टि, आयशा, पूजा, पूर्वी, अनीता, अक्षिता, धनवी, कृतिका, अदिति, शिवांशी, अलीशा, सामिध्या, जय प्रकाश, मानस, आदित्य, आयुष, जीविका।
ब्लू हॉउस से स्वरा, श्रेया, विधि, अनिका, डी.सेजल, दिया, कृतिका, आरोही, डिम्पी, योग, अविरल, श्लोक, लव, पल्लेती, श्रेष्ठ, अंशुमन, तेजस, पाखी।
Cg Durg @subodh tiwari 9827404862