अंबिकापुर…
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षामंत्री डा प्रेमसाय सिंह बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान शराब और सड़कों पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव में हम भी शराब का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खराब सड़कों से हादसे कम होते हैैं।प्रदेश में शराबबंदी की मांग जोरों पर है। इस मुद्दे पर विपक्ष उन्हें अक्सर घेरे रहती है। ऐसे में शिक्षामंत्री के इस प्रकार से बचान से नया विवाद खड़ा हो गया है। नशा मुक्ति अभियान को लेकर जिला पुलिस द्वार चलाए जा रहे एक कार्यक्रम में उन्होंने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता का पाठ करते हुए कहा कि मंदिर, मस्जिद झगड़ा कराते हैं। जबकि मधुशाला लोगों को एक कराती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आत्मनियंत्रण होना चाहिए। हम भी चुनाव में उपयोग कर लेते हैं। इसके बाद उन्होंने मंच से ही शराब पीने का तरीका समझाया। इसके बाद जर्जर सड़कों के सवाल पर कहा कि जब सड़कें खराब होती हैं तो हादसे कम होते हैं।
नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम गत दिनों बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में आयोजित किया गया था। स्कूल शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। इसी दौरान नशा मुक्ति पर बात करते हुए उन्होंने शराब पीने के तरीके पर चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि मधुशाला के लिए आत्मनियंत्रण होना चाहिए।