रायपुर-
छत्तीसगढ़ राजभवन में शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह शुरू हो गया है। समारोह के सभागार में मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके पहुंची। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा, सरकार ने गरीबों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का अवसर दिया। प्रदेश में 279 स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से अंग्रेजी की शिक्षा दी जा रही है जो अत्यंत गौरव की बात है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। शायद ही अन्य प्रदेश में इस तरह की कोई अन्य योजना नहीं है। प्राथमिक शाला में आदिवासी भाषा में 16 प्रकार की बोलियों में पढ़ाई करने का अवसर दिया।
पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन अपने को शिक्षक कहलाना पसंद करते थे: भूपेश बघेल
राजभवन में शिक्षकों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को नमन करता हूं। आज हमारे देश के शिक्षाविद डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने के पहले एक महान शिक्षक थे, इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के दिन हमारे देश के शिक्षकों के प्रति सम्मान करने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन जी खुद को शिक्षक कहलाना ज्यादा पसंद करते थे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल भी पहले शिक्षक थी इसलिए उनको बधाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने अनेक नवाचार किए हैं।