राज्य में जहां अब तक 9.70 लाख से अधिक लोग सतर्कता डोज लगवा चुके हैं। शासन द्वारा निशुल्क सतर्कता डोज लगाने की घोषणा के बाद 1.70 करोड़ लोगों के लक्ष्य में एक प्रतिशत को ही सतर्कता डोज लगाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के मेडिकल कालेज, निजी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र समेत 2,000 से अधिक केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। निशुल्क सुविधा होने के बाद पिछले तीन दिनों में ढाई लाख से अधिक सतर्कता डोज लगाई गई है। विभाग ने अभियान को तेज करते हुए प्रतिदिन डेढ़ लाख सतर्कता डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।
कोरोना टीका लगवाने की अवधि
टीकाकरण केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए टीके निश्शुल्क लगाए जा रहे हैं। पहली डोज लगाने के बाद कोवैक्सीन होने पर 28 दिनों में दूसरी डोज जबकि कोविशील्ड को 84 दिनों बाद दूसरी डोज लगवानी है। वहीं दूसरी डोज लगवाने के छह माह बाद सतर्कता डोज के रूप में तीसरी डोज लगवा सकते हैं।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाक्टर वीआर भगत ने कहा, कोरोना टीका निश्शुल्क लगाया जा रहा है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए केंद्रों के साथ ही कम्युनिटी स्तर पर भी अभियान शुरू कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके।