दुर्ग @सुबोध तिवारी
हाल ही में दोषमुक्ति वाले मामलों को लेकर हुए निर्णय पर दुर्ग रेंज के लोक अभियोजकों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन दुर्ग में किया गया, यह बैठक दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग के द्वारा रखी गई, जिसमें पुलिस विभाग के द्वारा किये गए त्रुटि पूर्ण विवेचना पर विशेष रूप से समीक्षात्मक चर्चा की गई, हर मामले की विवेचना के दौरान होने वाली त्रुटियों का विश्लेषण किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में ऐसी गलतियों का दोहराव ना हो और जिससे दोषमुक्ति कम हो, अक्सर गंभीर अपराधिक मामलों पर विवेचना के दौरान या तो कई बातें छूट जाती हैं या फिर लिए गए बयान जब्त की गई सामग्रीयाँ और मौका मुआएना में कमी रह जाती है, जिससे अपराध साबित नहीं होता और आरोपी दोषमुक्त हो जाते हैं, बैठक में यह निश्चित किया गया कि भविष्य में जांच के दौरान सभी प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया जाए।
प्राथमिकता सुनिश्चित न्याय की,,,,
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग का कहना है कि “हमारी प्राथमिकता न्याय की सुनिश्चितता है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर जांच पूरी ईमानदारी और निपुणता से की जाए।” उन्होंने सभी अधिकारियों को विवेचना प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश भी दिए।
ये अधिकारी हुए शामिल,,,
बैठक में जिला दुर्ग से उपसंचालक लोक अभियोजक श्रीमती अनुरेखा सिंह , जिला बेमेतरा से उपसंचालक लोक अभियोजक श्रीमती कंचन पाटिल , बालोद से जिला अभियोजन अधिकारी अजय कुमार सिंह , डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, सहित कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।