“संवाददाता सुबोध तिवारी दुर्ग “
हमर बेटी हमर मान समाज में बेटियों को सुरक्षित एवं सशक्त करने दुर्ग पुलिस के द्वारा प्रत्येक स्कूल जाकर सिखाया जा रहा है आत्मरक्षा के गुरएसपी दुर्ग के दिशा निर्देश पर शहर में चला ‘ऑपरेशन-मनचला स्कूल से छुट्टी होने पर बाहर भीड़ जमा कर बच्चियों पर छींटाकशी करने वालों पर “पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग रक्षा टीम” ने कसा शिकंजा और लगातार जारी भी रहेगा यह अभियान बालिकाओं से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर दी गई SOS इमरजेंसी बटन की जानकारी भिलाई रक्षा टीम एवं थाना पेट्रोलिंग के साथ सरप्राइज चेकिंग कर स्कूल के बाहर खड़े रहने वाले मनचलों पर कार्यवाही की गई,, रक्षा टीम के द्वारा अलग-अलग टीमों के माध्यम से एमजीएम स्कूल सेक्टर 6, मैत्री विद्या निकेतन, शारदा विद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली, शासकीय स्कूल मरोदा डीएवी स्कूल सहित 20 से अधिक स्कूलों में जाकर चेक किया गया,,
इन सभी स्कूलों के बाहर बिना किसी कारण खड़े लड़कों को पहली बार में समझाइश देकर माता-पिता का बुलाकर छोड़ा गया और चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में बिना किसी कारण के स्कूल के बाहर अगर खड़े पाए गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
दुर्ग पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग महिला रक्षा टीम के द्वारा शहर एवं ग्रामीण के प्रत्येक शासकीय एवं निजी स्कूल में छत्तीसगढ़ शासन के अभियान ‘हमर बेटी- हमर मान’ जिसमें समाज में बेटियाँ सुरक्षित और सशक्त हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के बारे में बता कर, बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें आत्मरक्षा के गुर भी सिखा कर बेटियों को उनके क़ानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी जानकारियां दी गईं ।महिला रक्षा टीम और थाना पेट्रोलिंग के द्वारा स्कूल छूटने के समय पर उपरोक्त स्कूल में जाकर समस्त बच्चों को समझाइश भी दी गई और स्कूल प्रबंधन से थाना प्रभारी एवं रक्षा टीम प्रभारी का नंबर भी दिया गया।
स्कूल में उपस्थित बच्चियों को एवं स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षिकाओं को *अभिव्यक्ति ऐप* के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसमें दिए SOS इमरजेंसी कॉल के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि बटन को 15 सेकंड के लिए प्रेस करने के बाद तत्काल आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस आपके लोकेशन पर 10 से 15 मिनट पर पहुंच जाती है। सभी स्कूल प्रबंधनों व पालकों ने दुर्ग पुलिस के इस अभियान की भरपूर सराहना की है ।