
सुबोध तिवारी भिलाई
बीती रात अज्ञात कारणों से स्टेशन मरोदा स्थित धनंजय कुमार के मकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से एक यूनिट मौके पर भेजी गई,, वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने देखा कि आग की लपटों के बढ़ने से आसपास के मकानों में भी आग लग सकती है,, फिर टीम ने बड़े बहादुरी से आग लगे मकान में घुसकर घर के चारों तरफ से पानी की बौछार कर आग की लपटों को एक यूनिट टीम के द्वारा पानी की बौछारों से बुझाया गया। दमकल टीम के एक फायर कर्मी हीरामन ठाकुर ने बड़ी बहादुरी के साथ मकान में घुसकर गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। जिससे आग को बढ़ने से रोक लिया गया । फिलहाल नेवई पुलिस आग के लगने और नुकसान की जाँच पड़ताल में जुट गई है। उक्त भीषण आग पर काबू पाने में दमकल दल प्रभारी महेन्द्र चंदेल के साथ मुख्तार अली, अवतार सिंह, धर्मेंद्र कुमार और हीरामन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया और मौके पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई ।CgDurg@subodhtiwari9827404862




























































