
सुबोध तिवारी
दुर्ग,
दुर्ग के गवली पारा से इस वक्त की बड़ी खबर,, सोने चाँदी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग,, लाखों के कीमती जेवर हुए जल कर ख़ाक,, चार्जिंग में लगी थी एक इलेक्ट्रीक व्हीकल,, शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी,, चंद मिनटों में चिंगारी ने लिया लपटों का रूप,, दुसरे मंजिले पर फंस गए थे तीन लोग,, नीचे उठ रही थी जान लेवा भीषण लपटें,, जान जोखिम में डाल तीन आरक्षकों ने बचाई तीनों की जान,, कोतवाली थाने में पदस्थ हैं आरक्षक योगेश चंद्राकर नवीन यादव और उत्कर्ष सिंह,, आग बुझाने में लगी फायर फाइटरों की टीम,,,,
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862




























































