यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/pakhanjur-breaking-naxalite-attack/ : नक्सलियो का आतंक, आधी रात तेंदूपत्ता फड़ी में आगजनी की घटना को दिया अंजाम
Gariaband breaking राजिम के ग्राम पंचायत तर्रा के ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130 को किया जाम, हजारों के संख्या मे सड़क पर उतरे ग्रामीणों, बता दे की ग्रामीणों की यह 10 वर्ष पुरानी मांग है जिसे लेकर आज चक्का जाम किया गया. ग्रामीणों का कहना है की हमारे गांव जाने मार्ग को मरम्त किया जाये डामरीकारण किया जाये. 2 घंटो के इंतजार के बाद गरियाबंद अपर कलेक्टर ,राजिम SDM, पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को सुने, अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है की आप ग्राम सभा रखो और एक प्रस्ताव बना कर दो कितना चौड़ा और कितना लम्बा सडक बनाना है. वही ग्रामीणों को 3 माह तक का समय दिया है. ग्रामीणों का कहना है यदि 3 माह के अंदर सडक नहीं बनती है तो फिर से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इसके बाद नेशनल हाइवे को पुलिस प्रशासन ने खाली किया और भीड़ अवगमन शुरू हुआ.




























































