पिछले वर्ष एम्स अस्पताल रायपुर में चल रहा था इलाज, 15 दिन बाद नार्मल बताकर कर दी छुट्टी, बच्चे की स्थिति और भी खराब
Gariaband breaking : फिंगेश्वर के ग्राम तर्रा में एक गरीब परिवार अपने बच्चे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है बता दे की ग्राम तर्रा के डेनिस साहू पिता नरेश साहू जो पिछले 4 वर्षो से एक बीमारी से ग्रसित है । जिसके चलते कमर में लचक और पैर में सुजान हो जाने के कारण चल नही पता है । परिवार वालो ने बताया की रोजाना जब डेनिस चलने का प्रयास करते है । तो दिन में लगभग 20 बार गिर जाता है । जिससे उसके हांथ पैर व सिर में चोट लगने का डर बना रहता हैं।
यह भी पढ़े : https://tv24newsnetwork.in/dhamtari-breaking-bhaluvo-ka-hamla/ धमतरी में भलुआ का आतंक अब जारी, एक और राहगीर हुआ बुरी तरह से घायल
एम्स अस्पताल से भी नहीं मिली कोई सहायता
Gariaband breaking : डेनिस के पिता ने बताया की पिछले वर्षो इलाज के लिए एम्स अस्पताल रायपुर में गए थे जिसमे 15 दिनों तक इलाज चला और उसके बाद बिना कोई कारण बताए छुट्टी डी दी गयी । वही ब्लड टेस्ट के लिए दस हजार रुपए भी लिए। डेनिस के पिता ने बताया की मैं आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हूं बच्चे के इलाज में लाखो रुपय खर्च हो चुका है। कर्ज लेकर बच्चे का इलाज करा रहा हूं अब मैं पूरी तरह परेशान हो गया हूं । तो अब सरकार से विनती है की वो मेरे बच्चे का इलाज करने में मेरी मदद करे ।
डेनिस ने बताया की मै आगे पढ़ना चाहता हूं । परंतु कमर और पैर में लचक व सुजान के चलते चल नही पाता हूं घर में ही रहता हूं ।