मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए देश की सभी वयस्क आबादी को फ्री में बूस्टर डोज दिये जाने का ऐलान किया है। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। इस मौके पर ये फैसला लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। 18 से 59 साल तक की उम्र के लोगों को यह सुविधा सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मिल सकती है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 15 जुलाई से विशेष अभियान के तहत यह सुविधा दी जाएगी, जो 75 दिनों तक चलेगा। 18 साल के अधिक के जिन लोगों ने दो डोज लगवा लिये हैं, वो सभी सरकारी केन्द्रों में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं ज्यादातर लोग लागत की वजह से बूस्टर डोज नहीं लगवा रहे हैं। अस्पतालों में इसके लिए करीब 400 रुपये देने पड़ते हैं। देश की एक बड़ी आबादी के लिए ये भी कुछ कम नहीं। इसे देखते हुए सरकार ने खुद ही सभी को बूस्टर डोज लगवाने का फैसला कर लिया। इस बारे में कई दलों की मांग थी कि पहले की दो खुराकों की तरह ही बूस्टर डोज भी मुफ्त में मुहैया कराई जानी चाहिए। अब सरकार ने ये मांग मान ली है