छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आज चौथे दिन प्रश्नकाल शुरु होते ही रेटी टू इट मामले में सदन उबलने लगा। इस एक मात्र सवाल के पीछे सदन के भीतर करीब 25 मिनट तक बहस चलती है। भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने सवाल पूछा कि किस किस आंगनबांड़ी केंद्रों में कितनी मात्रा में रेटी टू ईट सप्लाई की जाती है। इसका जवाब महिला, बालविकास मंत्री अनिला भेड़िया ने दिया, तो मात्रा में गड़बड़ी को लेकर सदन में विपक्ष ने सरकार पर आरोपों की बारिश कर दी।
वहीं भाजपा सदस्य सौरभ सिंह ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पूछा कि किन किन स्वसहायता समुहों को सप्लाई का काम दिया गया है, जिसके जवाब में जब मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि बीज निगम से अनुबंधित समुहों को सप्लाई का काम सौंपा गया है, तो इस पर एक बार फिर सदन में रेडी टू इट को लेकर बहस छिड़ गई। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मामले पर व्यवस्था देते हुए कहा कि सदन में उत्तर यदि गलत आ रहा है, तो इसकी जांच की जाएगी। तब जाकर सदन का माहौल शांत हुआ और कार्यवाही आगे बढ़ पाई।