मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित 16 जिलों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ बाढ़ और जलभराव की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 116 नए केस आए हैं, वहीं 97 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 857, संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमल नाथ वोट नहीं करने की अपनी परंपरा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी जारी रखेंगे? ‘कमल नाथ की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है’। कमल नाथ अगर आप ने सरकार में रहते हुए प्रदेश में विकास के कार्यों की रेस लगाई होती तो आपकी पार्टी नहीं टूटती। कांग्रेस सरकार में विकास के कार्य केवल कागजों पर ही हुए।