रायपुर रेलवे स्टेशन से 150 से अधिक यात्री बाबा अमरनाथ धाम के लिए रवाना हुए। स्टेशन पर शिव भक्तों ने जय बाबा बर्फानी के जयकारे के साथ यात्रा की शुरुआत की। पहले जत्थे में अलग-अलग ग्रुप में 10 से 15 लोग शामिल हैं। कोविड की वजह से दो बाद शुरू हुए अमरनाथ यात्रा को लेकर महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग भी उत्साहित हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि वे परिवार, समाज देश प्रदेश की समृद्धि और कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भोलेनाथ से करेंगे।
महामारी के दो साल बाद यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह छलक रहा है।श्री अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है। 42 दिनों तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ से पहला जत्था आज रवाना हो गया। 30 जून से 11 अगस्त तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा के लिए राजधानी से भी पहला जत्था 28 जून को जम्मूतवी एक्सप्रेस से प्रस्थान किया।
अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव एवं ओम शिवशक्ति सेवा मंडल के अध्यक्ष अतुल भाई पटेल ने बताया कि समिति के नेतृत्व में पिछले 27 सालों से यात्रा निकाली जा रही है। कोरोना महामारी में दो साल तक 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा पर प्रतिबंध लगने के कारण यात्रा नहीं निकाली गई थी। इस साल राजधानी से 100 से अधिक यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे हैं। राजधानी के अलावा जगदलपुर, धमतरी, कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा आदि शहरों से भी यात्री शामिल होंगे।