जबलपुर…..
दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटीअस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे आग लग गई। अचानक भड़की आग में दर्जन भर से अधिक मरीज झुलस गए, जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई। आग इतनी विकराल थी कि झुलसे लोगों की पहचान तक नहीं हो पा रही।
दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे आग लग गई। अचानक भड़की आग में मरीज व उनके परिजन झुलस गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आग से झुलसने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अस्पताल स्टाफ के तीन लोग शामिल हैं। वहीं तीन लोग घायल थे, जिनका मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों खतरे से बाहर हैं। घायलों में बरोदा पनागर निवासी रूबी पटेल, उदयपुरा बरेला निवासी देवलाल बरकड़े तथा कैलवास पिपरिया निवासी हल्कीबाई अहिरवार शामिल हैं।
आग इतनी विकराल थी कि चार लोग इस कदर झुलसे कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही। पूरा शरीर और जेब मे रखे दस्तावेज भी जल गए। मृतकों का शव मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं मामूली रूप से झुलसे लोगों को भी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नौ लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
आग लगने से अस्पाल में भगदड़ मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके स्वजन जान बचाकर बाहर भागने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और अस्पताल में आग से घिरे नौ लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस अफरातफरी में कुछ गिर कर घायल भी हो गए। आग लगने की सूचना पाते ही नगर निगम के छह दमकल वाहन भी पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।
सीढ़ियों पर फंसे मरीज, निकलने की नहीं थी जगह
आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट से लगी आग सीढि़यों के पास रखे जनरेटर में भड़की, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोग बचने के लिए इधर -उधर भागने लगे। निकलने के लिए एक ही गेट था। कुछ लोग सीढ़ियों में फंस गए। आग भड़कती गई और सीढ़ियों तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह से जल गए।