रायपुर :-
विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायक रामकुमार यादव ने 40 साल पहले बने बांध का मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केकराभाट और कबारीपाली के घटोई डैम में प्रभावित व्यक्तियों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि चंद्रपुर विधानसभा के केकराभाट और कबारी पाली के घटोई डैम में प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा राशि नहीं दी गई है। छह किसानों का मुआवजा बाकी है। मुआवजा एक जटिल प्रक्रिया है। 1.423 हैक्टेयर जमीन का अवार्ड पारित होना है। छूटे किसानों का मुआवजा प्रकरण तैयार हो रहा है।
रामकुमार ने जांजगीर-चांपा में बांध, बैराज और कंपनियों के लिए अधिकृत जमीन के मुआवजा मामलों को लेकर कमेटी गठित करने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास मंहत ने कहा कि 40 साल पुराने मामले में प्रभावितों को मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने विधायक की तारीफ करते हुए कहा कि 40 साल पुराने मामले की फाइल निकलवाने और उनके मुआवजा के लिए सराहनीय कार्य किया है। वहीं, विधायक प्रकाश नायक ने कैलो परियोजना के पूरा होने का समय पूछा। मंत्री चौबे ने कहा कि समय बताया जाना संभव नहीं है। नायक ने कहा कि परियोजना पूरी नहीं होने से किसान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि 100 प्रतिशत मेन केनाल का कार्य हो चुका है। 437 प्रकरण में से 400 प्रकरण का निपटारा किया जा चुका है।