बिलासपुर;
बिलासपुर में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाली शातिर लुटेरी छत्तीसगढ़ी एल्बम की सहायक कलाकार और उसका ड्राइवर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। फर्जी पुलिस और खनिज अधिकारी बनकर ये ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाते थे। आरोपियों से कार और नगद जब्त किया गया है। वहीं लूट में शामिल अन्य दो सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल, बीते गुरूवार को कोनी क्षेत्र में तीन ट्रक ड्राइवरों ने लूटपाट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। कार सवार महिला व अन्य ने खुद को पुलिस और खनिज अधिकारी बताकर ट्रक चालकों से लूटपाट किया था। घटना के बाद आरोपी कार को थाने के पास ही खड़े कर फरार हो गए थे। कार के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। जिसमें कार गायत्री पाटले के नाम पर मिली। पुलिस ने शक के आधार पर गायत्री से कड़ाई से पूछताछ कि, जिसमें वारदात का सच सामने आ गया।
गायत्री छत्तीसगढ़ी एल्बम में सहायक कलाकार के तौर पर काम करती थी। कुछ एल्बम में उसने पुलिस का भी रोल किया था। लिहाजा उसके कार में भी पुलिस का मोनो लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए वो अपने कार ड्राइवर शिवशंकर जायसवाल व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर खुद को पुलिस और खनिज अधिकारी बताकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देती थी। बहरहाल, कोनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।