दुर्ग । नगर निगम में हाल ही में नए आयुक्त को भेजा गया। अल्प अवधि के लिए प्रशिक्षु IAS शहर में बेजा कब्जा पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहे है। शहर में चल रहे कार्यों सहित सहकारी की योजनाओं का बारीकियों से आकलन कर रहे है। इस कड़ी में आयुक्त दुर्ग एक क्षेत्र पहुंचे, जहां व्यापारियों द्वारा अतिरिक्त किए गए निर्माण पर ताबड़तोड़ बुलडोजर चलवा रहे है। बुलडोजर चलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक वहां पहुंच गए और आयुक्त की कार्रवाई का विरोध करने लगे। लेकिन आयुक्त नियमत: हो रही कार्रवाई की जानकारी देते रहे, जिसके बाद विधायक भड़क गए और दोनों में जबरदस्त जुबानी जंग हुई।
दरअसल व्यापासियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों से अतिरिक्त जगहों पर निर्माण कर व्यापार करने वालों पर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। गुरुवार को निगम अमला के साथ प्रशिक्षु अफसर (आइएएस) अफसर लक्ष्मण तिवारी पहुंचे। शहर के महाराज चौक पर हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने इसकी शिकायत विधायक अरुण वोरा से कर दी। कार्रवाई के दौरान ही क्षेत्रीय विधायक अरुण वोरा पहुंच गए और निगम और प्रशिक्षु आइएएस अफसर की कार्रवाइयों पर आपत्ति दर्ज कराई।
अरुण वोरा ने कहा कि सीधे कार्रवाई करना अनुचित है। विधायक ने आरोप लगाया कि निगम द्वारा इन्हें नोटिस भी नहीं दिया गया और सीधे कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे अधिकांश लोग है जो नाममात्र ही आगे बढ़े थे, जिन्हें नोटिस देने के बाद वे उक्त स्थान को खाली कर देते, लेकिन आयुक्त ने ऐसा नहीं किया।
इस मामले में दुर्ग नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई में आयुक्त स्वयं तैनात रहे। नौ घंटे चली कार्रवाई में दुकानों के बाहर बनाए गए पक्के और टेम्परेरी निर्माण को तोड़फोड़ अमले द्वारा हटाया गया। जबकि पक्के निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा गया।