छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगने की खबर है।डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ अभी भी चल रही है। हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
DRG जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को किया ढेर
बतादें कि दो दिन पहले शुक्रवार को दंतेवाड़ा व सुकमा के सीमावर्ती इलाके के नहनीगुडरा के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली राकेश मड़कम ढेर हुआ। साथ ही हथियार भी बरामद किया गया था। दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के बताया नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बल मुस्तैदी से जुटा है। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पार्टी के लौटने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
हर वर्ष नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान सड़क काटना, वाहनों में आगजनी जैसे विध्वसंक वारदात को अंजाम देते रहे हैं, पर इस बार नक्सली बैकफुट पर दिख रहे हैं। जिले में चार दिनों में पुलिस को तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। 26 जुलाई को जबरामेटा में एक नक्सली को मारने में सफलता मिलने के बाद 28 जुलाई को शहीद सप्ताह के पहले दिन 18 लाख के तीन इनामी नक्सलियों ने समर्पण कर दिया।
ज्ञात हो कि बीते दो से तीन साल में पुलिस आपरेशन मानसून चलाती आ रही है। इसके लिए बस्तर पुलिस समेत अर्धसैन्य बलों के जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दिलाई गई है। बारिश में नक्सल विरूद्ध नए टेक्टिस से पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। वहीं उनके आधार क्षेत्र तक सुरक्षा बल के जवान सर्च आपरेशन कर रहे हैं।