धमतरी। (Dhamtari ) जिले के अलग-अलग इलाके में हाथियों का उत्पात जारी है। जिले के उत्तर सिंगपुर रेंज के ग्राम पारधी में हाथियों ने एक कमार महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बीते देर रात का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक (Dhamtari ) घटना बीते देर रात ग्राम झुरातराई पंचायत के आश्रित ग्राम पारधी घटवारी पारा की बताई जा रही है। घटना के समय महिला सुकमा बाई कमार (30 वर्ष) घर पर अकेली थी, इसी बीच हाथियों का दल पहुँचा और पारधी में जंगल से लगे घटवारी पारा के झोपड़ीनुमा घरों को रौंदकर तहस -नहस कर दिया और हाथियों ने महिला को कुचलकर मार डाला। सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई है।
उत्तर सिंगपुर रेंजर दीपक कुमार बघेल ने बताया कि घटना रात 2 से ढाई बजे की है। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए रात में पारधी घटवारी पारा के लोगों को गजराज वाहन से सुरक्षित स्थान पर ले गए थे, लेकिन महिला उस तरफ फिर कब चली गई, किसी को पता नहीं। (Dhamtari ) उत्तर, दक्षिण सिंगपुर और दुगली रेंज के वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगाह रखी हुई है। वहीं मुनादी कराकर और अन्य तरीके से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
बता दें कि उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगलों में अभी चंदा ग्रुप 22 हाथियों की मौजूदगी है, जिस पर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रखी हुई है। बीते दिनों नगरी -सिहावा और टाइगर रिजर्व के जंगल में एक के बाद एक हाथी ने मासूम बच्ची सहित पांच को मौत के घाट उतार दिया था।