election 2023 : कुछ महीनो बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहा है जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बैठकों का दौर जारी है और सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े लीडर जिले के दौरे में निकले हुए है। इसी सिलसिले में अब महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम भी प्रदेश की दौरे में निकली हुई है। आप को बता दे वर्तमान में सूरजपुर जिले में तीनों विधायक कांग्रेस के हैं लेकिन यहां से कांग्रेस ने किसी भी महिला उम्मीदवार को अभी तक टिकट नहीं दिया है। जिसपर अब महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सामने सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा मेसे किसी एक सीट पर महिला उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल किया गया
कांग्रेस महिलाओ को हमेशा आगे बढ़ाते आयी है
election 2023 जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को बढ़ाने के लिए हमेशा आगे हैं और पूरे देश में सबसे ज्यादा टिकट देती कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं को ज्यादा मौका देती आयी है। बात सूरजपुर की तो टिकट देने का फैसला हाईकमान करती है पर मैं महिला होने के नाते और अध्यक्ष होने के नाते सूरजपुर के साथ प्रदेश में ज्यादा टिकट देने की मांग करूंगी।
सूरजपुर जिले की बात करे तो अभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पंचायत जनपद अध्यक्ष से लेकर ग्राम पंचायत तक महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं ऐसे में इन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महिलाओं को कांग्रेस हाईकमान से टिकट मिलने की उम्मीद है ।