दुर्ग @सुबोध तिवारी
दुर्ग जिले में लगातार हो रही बारिश से शिवनाथ नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, शाम तक हालात बिगड़ सकते हैं, बैराजों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है शाम तक शिवनाथ नदी के आसपास के इलाकों में भयंकर बाढ़ आ सकती है,, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है।
इन बैराजों से छोड़ा गया पानी,,,,
मोंगरा बैराज से 1 लाख 13 हजार क्यूसेक,, सूखा नाला से 43 हजार क्यूसेक, घुमरिया से 12 हजार क्यूसेक, खाटूटोला से 20 हजार क्यूसेक, इस तरह लगभग 1 लाख 88 हजार क्यूसेक पानी अलग अलग बैराजों से छोड़ा गया है। महमरा एनीकट से 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है जो कि देर रात तक लगातार बढ़ती हुई स्थिति में है ऐसे में स्थिति बहुत बिगड़ सकती है।
30 से भी ज़्यादा गाँवों में करा दी गई मुनादी,,,,
दुर्ग के साथ साथ आसपास के जिला मुख्यालयों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, शाम तक शिवनाथ नदी और उसके आसपास के इलाकों में सैलाब की स्थिति बन सकती है, एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च पर है,शिवनाथ नदी से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में रात में बाढ़ का कहर तांडव मचा सकता है,, शिवनाथ नदी से लगे खेत खलिहान दुकाने रेस्टोरेंट होटल आदि बाढ़ में डूब सकते हैं।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862