Durg breaking : रायपुर से दुर्ग की आख़री सीमा तक नेशनल हाईवे पर अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने ट्रैफिक डिपार्टमेंट दुर्ग के द्वारा तत्काल मौके पर पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल पोल लगाया जाएगा
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/business-news-rto-notice/ पुराने वाहनों की ख़रीदी बिक्री करने वाले डीलर्स को अब बनवाना होगा व्यवसाय प्रमाण पत्र ,आरटीओ विभाग ने दिया आदेश
Durg breaking : यह पोर्टेबल सिग्नल पोलसौर ऊर्जा से चलता है, इसका मतलब इसे कहीं भी कभी भी शिफ्ट किया जा सकता है, वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान जहाँ पर सिग्नल नहीं होता वहाँ पर इस सिग्नल डिवाइस को लगाकर भी ट्रैफिक को कन्ट्रोल किया जा सकता है, एक से अधिक मंत्रियों और विधायकों की वजह से वीआईपी जिला कहे जाने वाले दुर्ग को यह पहला मोबाइल पोर्टेबल सिग्नल पोल पीएचक्यू रायपुर की ओर से बतौर प्रयोग मिला है, उपयोगिता सिद्ध होने पर इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है और पीएचक्यू की ओर से अन्य जिलों को भी दिया जा सकता है, आप को बता दे इसकी कीमत लगभग 2 से 3 लाख बताई जा रही है ।