बुराहनपुर :-
जिले में रविवार रात से जारी झमाझम बारिश और बैतूल जिले के पारस डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ताप्ती नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। शहर के राजघाट के पास ताप्ती पर बना जैनाबाद पुल और जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर मांजरोद के पास बना दर्यापुर पुल बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। दर्यापुर पुल के डूबने से नावरा की ओर बसे करीब बीस से ज्यादा गांवों से संपर्क कट गया है।
इन गांवों से खकनार पढ़ाई के लिए आने वाले कई विद्यार्थी और खरीददारी के लिए आए लोग फंस गए हैं। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक दोपहर एक बजे से पुल पर पानी आना शुरू हो गया था। शाम चार बजे तक ताप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान 220.800 मीटर से करीब छह मीटर ज्यादा पहुंच चुका था।
शाम पांच बजे ताप्ती 227 मीटर जलस्तर के साथ बह रही थी। ताप्ती के रौद्र रूप को देखते हुए जिला प्रशासन ने ताप्ती के खातूघाट और पीपल घाट की बस्तियों को खाली कराने की तैयारी शुरू कर दी है। नदी का जलस्तर यदि बढ़ता है तो इन बस्तियों को तुरंत खाली करा लिया जाएगा। यहां के रहवासियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।