रायपुर में आज कांग्रेस की युवा इकाई यानी यूथ कांग्रेस ने , भारतीय जनता युवा मोर्चा के सीएम हाउस घेराव के ख़िलाफ़ , महंगाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया । यूथ कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाया है, जिसे लेकर आज दोपहर बाद शहीद स्मारक भवन से ’मोदी की महंगाई झांकी” निकाली गयी । यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि देश में महंगाई चरम पर है, लेकिन देश की मोदी सरकार आम जनता की कराह को नहीं सुन रही है। यूथ कांग्रेस द्वारा निकली गयी झांकी रसोई गैस, पेट्रोल और महंगे राशन की थीम पर तैयारी की गई थी । ’मोदी की महंगाई झांकी’ में इन तमाम चीज़ों को प्रदर्शित करते हुए , उनके माध्यम से राजधानी की जनता को बताया गया कि , पूरे देश में महंगाई की वजह से हाहाकार की स्थिति है, बावजूद उसके मोदी सरकार को फ़र्क नहीं पड़ रहा है।रायपुर में यूथ कांग्रेस द्वारा एवरेस्ट की तरह ऊंची होती जाती मंहगाई की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उसे देश के वास्विक हालात की जानकारी देने के लिए ही ये मंहगाई जुलूस निकला गया था .
जनता के एक तबके को ये राजनीतिक स्टंट भी लगता है मगर इसमें संदेह नहीं कि, मंहगाई के मारे आम आदमी की कमर टूटी हुई है , कोविड संक्रमण के दो सालों में कई लोगों ने अपना रोज़गार खोया है ..निजी क्षेत्र की नौकरियों पर इसका सबसे ज़्यादा असर पड़ा …लोगों को वेतन का भुगतान करना भारी पड़ गया …सरकारी कर्मचारियों को तो वेतन समय पर मिलता रहा लेकिन निजी क्षेत्र के लोगों के लिए स्थितियां अधिक मुश्किलों भरी हो चुकी हैं और बढ़ती मंहगाई ने घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है इस ’मोदी की महंगाई झांकी में यूथ कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए …जुलूस शहीद स्मारक , घड़ी चौक , महिला थाना , नगर निगम से होते हुए पुराने कांग्रेस भवन में समाप्त हुआ .