यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/durg-breaking-traffic-police-durg/ ट्रैफिक कन्ट्रोल के लिए अब दुर्ग में शुरू किया जा रहा ये बेहतरीन डिवाइस जाने क्या है पूरी खबर
Dhamtari breaking धमतरी जिले के सीतानदी अभ्यारण में सागौन,साल और बीजा लकड़ी की तस्करी कर रहे दो नाबालिग सहित 6 लोगो को वन विभाग की टीम ने पकडा है। इसके साथ ही तस्करो के पास मिले दो बाईक को भी जप्त किया गया है बताया जा रहा है कि सीतानदी उदंती वन परिक्षेत्र के रेंजर को सुचना मिली थी कि कुछ लोग सागौन लकडी की तस्करी कर रहे है सुचना पर वन अमला मौके पर पहुंचे और तस्करी कर रहे युवको को पकड़ लिया। उनके पास से सागौन का लकडी मिली। आरोपियों ने कड़ी पूछताछ में बताया कि लकडी को तस्करी कर सिहावा निवासी त्रिलोक पटेल नामक व्यक्ति के घर लेकर जा रहे है जिस पर विभाग ने टीम गठित कर त्रिलोक पटेल के घर दबिश देकर घर का तलाशी लिया इस दौरान वन विभाग की टीम को घर से 12 नग बीजा के पल्ला,2 सागौन लकडी का गोला,खिडकी,चौखट सहित 46 नग लकडी को जप्त किया गया। वन विभाग की माने तो जप्त लकडी की कीमत 1 लाख रूपये से ज्यादा है फिलहाल वन विभाग आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है ।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/korba-breaking-road-accident/ यात्रियों से भरी साईं कृपा बस पलटी, दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों को आई चोट