नेपाल में बादल फटने से देश के सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ में भारी तबाही की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में धारचूला तहसील में जलमग्न जैसी स्थिति पैदा हो गई है और दर्जनों घर यहां काली नदी में डूब गए हैं। तेज जल प्रवाह के कारण कई इमारतों और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ लोगों के भी लापता होने की सूचना है। बादल फटने की इस घटना से नेपाल के साथ-साथ भारत के खोटीला गांव में सबसे ज्यादा तबाही हुई है।
मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में 10 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था और देहरादून के साथ-साथ टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में लोगों को अलर्ट रहने को कहा था। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महार ने मीडिया को जानकारी दी है कि नेपाल के दारचुला जिले में शुक्रवार को बादल फटने के घटना हुई थी, जिसका असर शनिवार को भारत के कई इलाकों में देखने को मिला है। आपदा विभाग ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व पुलिस के साथ-साथ नियमित पुलिस को भी भेजा गया है। लापता महिला की तलाश की जा रही है।