यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के रहने वाले मेडिकल छात्रों ने रविवार को राजधानी रायपुर के बूढा तालाब स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन किया। यूक्रेन से लौटे छात्राें ने छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों में एडमिशन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में उनके स्वजन भी शामिल हुए। इस दौरान छात्रों के माता-पिता ने कहा, जिस तरह केंद्र सरकार ने बच्चों की जिंदगीं बचाई है, उसी तरह वे उनके करियर भी बचाए।
छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा, यदि हमारी हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो आगे भी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि इन्हें सरकार या प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला है। बतादें कि यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 207 मेडिकल छात्र भारत लौटे। ऐसे में छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। छात्रों का कहना है कि हम युद्धग्रस्त देश वापस नहीं जा सकते हैं। वे चाहते हैं उनकी बची हुई पढ़ाई भारत में पूरी हो।