सुबोध तिवारी
भिलाई नगर के डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 में खेलकूद एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर उत्साह पूर्वक हिस्सा ले कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर कला एकीकृत गतिविधि के अंतर्गत छत्तीसगढ़ एवं केरल राज्य की संस्कृति एवं रीति रिवाज को बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शानदार रूप से प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने केरल एवं छत्तीसगढ़ राज्य के खान-पान खेल-कूद रंगोली की प्रस्तुति दी, सभी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को साबित किया। बच्चों ने दोनों राज्यों के प्रमुख चीजों का प्रदर्शन कर उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पीटीएम में आने वाले पालकों का स्वागत छात्रों के द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में तिलक लगा कर किया गया। बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां जानने के बाद पालकों ने केरल और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखा और दोनों राज्यों के भौगोलिक सांस्कृतिक अंतर को भी जाना। इस आयोजन के द्वारा बच्चों ने केरल राज्य के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त की। स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था जिन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और उनकी प्रतिभा की काफी सराहना की।
प्राचार्या प्रियंका शुक्ला ने बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाइयां दी। इस प्रदर्शनी में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर इंटर हाउस कंप्टीशन रस्सा खींच का भी आयोजन हुआ। सभी हाउस के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना उत्साह दिखाया।
Cg Durg@subodhtiwari9827404862