CRIME BREAKING महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मीरा रोड इलाके में 56 साल के व्यक्ति ने उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 32 साल की एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। साथ ही उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/odisha-train-accident/ लाशो के ढेर में मिला जीवित बेटा , पिता ने बताया अपना दर्द …
CRIME BREAKING जानकारी के अनुसार, आरोपी शव के टुकड़ों को कुकर में डालकर उबालता था और फिर मिक्सर में पीसता था। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घर से हत्या में प्रयुक्त सभी सामग्री जब्त कर ली गई है।




























































