देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस लगातार बढ़ रही हैं,जिसके कारण अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है।बता दें की इससे पहले गुरुवार को देश में कुल 195 दिन बाद कोरोना के 5,335 नए मामले सामने आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
दिल्ली में ‘गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 16.98 प्रतिशत बताई जा रही है| यह पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली| स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे| बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले दर्ज किए गए |
दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,534 लोगों की मौत हो चुकी है| विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,670 हो गई है| स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 3,569 सैंपल की कोविड-19 जांच की गई |