दुर्ग @सुबोध तिवारी
बलोदा बाजार हिन्सा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की संलिप्तता पाए जाने की बात पर उन्हें घटना के कई दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया गया,, इसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है,, कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा लगातार प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए जिला मुख्यालय भवन दुर्ग के घेराव की तैयारी की जाती रही,, 24 तारीख़ को प्रदेश भर के नेताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने दुर्ग पुलिस के द्वारा डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है,, जिसमें भारी वाहनों की आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया है,,
धरना प्रदर्शन के दौरान गंजपारा की ओर से आने वाले वाहन- कार मोटरसाइकिल गंजपारा- न्यायालय गेट- रजिस्ट्री ऑफिस- बीजेपी कार्यालय -सीएसपी ऑफिस के पीछे- मध्यानी चौक,,,, राजेंद्र पार्क की ओर से आने वाले वाहन- चर्चगेट- चौपाटी टर्निंग- उतई ऑटो स्टैंड – पोटिया चौक- पुलगांव चौक,,,, इंद्रा मार्केट की ओर से आने वाले वाहन- मध्यानी चौक- सीएसपी ऑफिस- बीजेपी कार्यालय- रजिस्ट्री ऑफिस- न्यायालय गेट के सामने- गंजपारा,,, महावीर कॉलोनी- सीता राइस मिल- गंजपारा की ओर,,,, पुलगांव से बस स्टैंड दुर्ग की ओर आने जाने वाले वाहन पुलगांव चौक से पोटिया- उतई तिराहा- बस स्टैंड मार्ग का प्रयोग करें।
पार्किंग- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय