राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड मामले में ED के समक्ष पेश होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस दो अग्निपथ योजना और ईडी द्वारा राहुल गांधी की पूछताछ करने का विरोध-प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि “कल (सोमवार को) देशभर में लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ और मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे.” साथ ही कहा है कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगें.
जंतर-मंतर पर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन
इससे पहले रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार की रक्षा बलों में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ जंतर-मंतर पर कांग्रेस के विरोध का नेतृत्व किया. धरने में कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए. कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया और सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए, क्योंकि यह युवाओं के लिए अच्छा नहीं है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद
वहीं भारत सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद का भी ऐलान किया गया है. इसके चलते सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस चेकिंग कर रही है. जिसके चलते दिल्ली बार्डर के कई ईलाकों में जाम लगा हुआ है. साथ ही गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. गुरुग्राम में प्रदर्शन पर धारा 144 लगी हुई है. दिल्ली बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.