कर्नाटक में चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव के दिन घोषित करने के बाद से ही चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। पक्ष और विपक्ष लगातार रैलियां कर रहे है।वही ये भी खबर सामने आई है कि जनता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के प्रयास कर रहे है और उन्हें प्रलोभन दें रही है । दूसरी तरफ कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी जल्द ही कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी |
वही सीएम भूपेश भी चुनावी प्रचार में उनकी मदद करेंगे | वह इस सभा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से कर्नाटक के लिए 10 अप्रैल को रवाना होंगे। भूपेश के साथ अन्य कांग्रेसी नेता भी मिलकर कर्नाटक में कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करेंगे। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किये जायेंगे|