शहर के दलपत सागर की सफाई अभियान में रविवार को कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. और महापौर श्रीमती सफीरा साहू की अगुवाई में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान किया गया।
यह भी देखिये https://tv24newsnetwork.in/odisha-train-accident-cm-bhupesh-bhaghel/ ओडिशा ट्रैन हादसे पर CMभघेल ने जताया शोख, कहा हर संभव मदद करने का प्रयास..
Clean India लगातार तीसरे रविवार को श्रमदान के माध्यम से दलपत सागर के जलकुंभी और जलीय घास को हटाया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री केएस पैकरा एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे सहित बड़ी संख्या में राज्य आपदा मोचन बल, नगर सेना, वन विद्यालय के प्रशिक्षु, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, दलपत बचाओ अभियान के सदस्य, यूवोदय के स्वयंसेवक, स्वच्छता दीदियां, ग्रामीण स्वच्छता मिशन के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।