छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हुए निवेशकों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए थे। इसके बाद से राज्य स्तर से लेकर जिला प्रशासन द्वारा ऐसी अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और निवेशकों को उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लौटायी जा रही है। इसी कड़ी में 17 जून को निवेशक न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मेडिकल कॉलेज रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों को राशि अंतरण करेंगे।
छत्तीसगढ़ में कई चिटफंड कंपनियों ने रकम दोगुना और तिगुना करने का लालच देकर बहुतायत लोगों को झांसे में लेकर निवेश करा दिया था। मोटी रकम वसूलने के बाद करोड़ों रुपए ऐसी कंपनियों के संचालक फरार हो गए थे। सीएम बघेल ने इनके खिलाफ अभियान चलाकर संपत्तियों को जब्त करने और उनकी नीलामी से रकम प्राप्त करने का निर्देश जारी किया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर ना केवल राजधानी बल्कि प्रदेशभर की पुलिस ने मोटी रकम वसूलकर भागी कंपनियों के संचालकों का पता—ठिकाना तलाश कर उन्हें दबोचती गई, तो उनकी संपत्तियों की नीलामी से रकम भी जोड़ा गया और अब निवेशकों को लौटाने का काम सीएम बघेल सरकार कर रही है।