यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/kanker-breaking-naxalite/ पुलिस कर्मी और माओवादियों के बिच हुई मुठभेड़, घायल महिला नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ी , मामला कांकेर जिले का
chhattisgarh election भाजपा प्रदेश कार्यालय में कल संपन हुई बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शामिल रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में आने वाले चुनाव की तैयारी में किस प्रकार की रणीनीतियों को रूप रेखा देना है प्रधानमंत्री मोदी के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के बारे में रखा गया प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री के बयानों का पलटवार किया अरुण साव ने कहा की मुख्यमंत्री अभी तक जनता को गुमराह कर रहे है उन्हे किसी पर भरोसा नही है ना कोर्ट का एनआईए सभी पर सवाल उठाते आए है कहते है की जेब में सबूत ले कर घूम रहे है कहा है सबूत आगे अरुण साव ने कहा की घोटाला तो कांग्रेस के सरकार ने प्रदेश में किया है जनता त्रस्त हो चुकी है इनके प्रदेश अध्यक्ष खुद मान चुके हैं की घोटाला हुआ है भ्रटाचार हुआ है अरुण साव ने अंत में कहा की प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल उपलब्धि रहा है ।