chhattisgarh election :- एमसीबी जिले के भरतपुर में भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मुड़ पर आ गई है जहाँ भाजपा के संभागीय प्रभारी अखिलेश सोनी जनकपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमे पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले मौजूद रही
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/pakhanjur-breaking-naxalite-attack/ नक्सलियो का आतंक, आधी रात तेंदूपत्ता फड़ी में आगजनी की घटना को दिया अंजाम
chhattisgarh election :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पास आते ही दोनो पार्टियां अपने अपने स्तर पर लगातार लोगो की नस टटोलने में लगी हुई है वही भाजपा के सरगुजा सम्भाग के प्रभारी अखिलेश सोनी जनकपुर पहुँचे व भाजपा के नेताओ के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और कहा कि चुनाव का लगभग चार महीने बचे है और हम लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को और मजबूत करने के लिये व छत्तीसगढ़ के 405 मंडलों में उन्हें अलग अलग भेज कर मंडलों में भाजपा की क्या स्थिति है उनके साथ बैठक करके चर्चा करेंगे और उन कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे और चर्चा करेंगे कि वो कितना मजबूत है उन सभी को लेकर भाजपा विधानसभा में उतरेगी क्षेत्र की समस्याओं को टटोलने के लिए भाजपा लगातार विधानसभा में बैठकों का दौर कर संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है .