Chhattisgarh breaking : झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले पर अब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और उनसे सवाल किया की जब माओवादी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे, तब मोटरसाइकिल में कौन था? जो आज सरकार में मंत्री भी है, वो मोटरसाइकिल से कैसे भागा? पहले आप इसका जवाब दो
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/chhattisgarh-breaking-fir-on-congress/ छत्तीसगढ़ के 9 कोंग्रेसी विधायकों पर FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ अब बन रहा अपराधों का गढ़
सारंगढ़ की घटना पर नारायण चंदेल ने चिंता जताते हुए कहा की जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आयी है , छत्तीसगढ़ एक अपराध गढ़ बनते जा रहा है छत्तीसगढ़ एक शांत राज्य हुआ करता था पर जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तभी से यहाँ खून कत्ल , चोरी जैसे मामले बढ़ गए है .
गौठान की स्थिति बत्तर
आज चलबो गौठान खोलबो पोल का आखरी दिन है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने सच को उजागर करते हुए कहा गौठानों में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने दौरा किया. उन्होंने बताया कई गौठानों में गौ माता है ही नहीं ,तो कुछ में बस एक दो गौ माता ही नजर आरही है . चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहित हम ने बनाए गए गौठान की स्थिति को देखा जो को काफी ख़राब है . नारायण चंदेल ने कहा, जिस गौठान को सरकार विज्ञापनो में दिखती रहती है , उसका असली सच तो कुछ और ही है , हो सके तो उससे दिखाए .