Chhattisgarh breaking बेमेतरा जिले के वेंकटरामा पोल्ट्रीफॉर्म मे तोड़फोड़ का मामला शांत होने के बजाय बड़ता ही जा रहा है . अब इस पुरे मामले मे विधायक प्रतिनिधि सहित 9 कोंग्रेसियो पर अपराध लगाया गया है . दरसल 11 अप्रेल को क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिँह के विधायक प्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या मे कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा मुलमुला मे संचालित वेंकटरामा पोल्ट्री फॉर्म मे घुसकर काफी तोड़फोड़ किया गया . जिसके बाद पोल्ट्री फॉर्म द्वारा चन्दनु थाने पर लिखित शिकायत दर्द कराई गयी. जिसके बाद अब घटना के 42 दिन बाद इस पूरे मामले मे विधायक प्रतिनिधि सहित 9 कोंग्रेसियो पर धारा 197,294,506,323,427,447 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़े : https://tv24newsnetwork.in/exam-result-chhattisgarh-exam-result/ छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसा रहा इस बार का रिजल्ट
इन 9 विधायकी के नाम दर्ज हुआ केस
Chhattisgarh breaking : आप को बता दे जिनके नाम से अपराध दर्ज किया गया उसमे विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, अरमान साहू, विजय यादव, प्रिंस डेहरे, अंशु केसरवानी, राहुल शर्मा, तुलसी बांधे, संतोष साहू, छोटू अडील शामिल है