Chhattisgarh breaking : छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छत्तीसगढ़ के तमाम नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बैठक पहले 25 मई के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बाद सभी नेताओं के साथ अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 27 मई को बैठक लेंगे।
पहले 24 को होने जा रही थी बैठक
Chhattisgarh breaking : कर्नाटक चुनाव के बाद अब कांग्रेस और भाजपा पांच राज्यों के होने वाले चुनाव की तैयारी में जुड़ने वाले हैं इन पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के चुनाव भी शामिल है इसलिए इन दोनों प्रदेशों में अब राजनीतिक गतिविधियां तेज होंगी. कर्नाटक में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ लीडरशिप को लेकर अपनी एक्सरसाइज तेज कर दी है, इस संबंध में एक अहम बैठक इसी सप्ताह दिल्ली में होगी , बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश को लेकर बैठक 26 मई को होनी है वही छत्तीसगढ़ को लेकर बैठक 27 मई को संभव है, इन बैठकों में दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव की रणनीति और नेताओं के कार्य विभाजन पर चर्चा होनी है,,इन बैठकों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है जिनसे पार्टी अध्यक्ष और गांधी परिवार विशेष चर्चा करने वाला है