Chhattisgarh breaking : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विधानसभा चुनाव का समय नज़दीक आरहा है जिसमे बस अब सात से आठ महीने शेष बचें हैं। चुनाव नज़दीक आते ही हमे चुनावी पार्टियों में एक अलग ही छटपटाहट देखने को मिल जाती है। इस समय छत्तीसगढ़ का माहौल भी कुछ ऐसा ही है दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर ऊँगली उठाने पर नहीं रुक रही। इसी सिलसिले में अब बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में “चलबो गौठान खोलबो पोल’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत तमाम बीजेपी नेता गौठानों का दौरा कर वहां की हकीकत जनता के सामने लाने की कोशिश में लगी हुई है।
भूपेश भघेल का बयान
यह भी देखे : https://tv24newsnetwork.in/chhattisgarh-breaking-2000-note-ban/ 2000 के नोट पर अब, CM भूपेश का तीखा बयान , PM जब भी जापान जाते हैं, नोटबंदी करते हैं
Chhattisgarh breaking : इसी अभियान के बिच अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भघेल ने बीजेपी नेताओ पर तंज कसा है सीएम ने बीजेपी नेताओ को गौशाला और गौठान में अंतर न समझ आने का मज़ाक बनाया है और बीजेपी नेताओ के रहन सहन पर सवाल करते हुए कहा की जो लोग बड़ी गाड़ियों में घूमते है, विदेशी कुत्तो को रखते है उन्हें क्या समझ गाय और गरवा के बारे ये सब चुनावी हातखंडा है चुनाव नज़दीक आते ही इन्हे गायो के सुरक्षा की याद आ गयी . मुश्किल से 1 दिन गोढ़ी के गौठान में गए और इन्हे पता भी चल गया 13 करोड़ का घोटाला हुआ है . सीएम भूपेश ने इस सब को स्किप्टेड बताया और साथ ही बीजेपी को ताना मरते हुए कहा छत्तीसगढ़ के इस मॉडल को देश और दुनिया सराह रही है। और इनको भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।