CHHATTISGARH BREAKING : 2000 के नोट बंद होने की खबर आने के बाद से ही हर कोई बीजेपी पर तंज कस्ते नज़र आ रहे है इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो हजार रुपये के नोट वापस मंगाने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा जब दो हजार रुपये के नोट बंद हुए हैं तो प्रधानमंत्री टीवी पर नहीं आए. प्रधानमंत्री तो विदेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और जापान चले गए.
आप को बता दे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के साकरा गांव में भरोसे के सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात की जहा उन्होंने पीएम मोदी के जापान जाने और नोट बंदी पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि वे जब भी जापान जाते हैं, नोटबंदी करते हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने ये भी सवाल किया कि आखिर 2000 रुपये के नोट बंद करने का कारण क्या है और अगर बंद ही करना था तो लाया ही क्यों गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने यह दावा किया कि आरबीआई के इस फैसले से जनता को फिर काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2016 में लोगो को काफी परेशानी हुई थी जब 500 और 10000 के नोट बंद किये गए