CHHATTIGARH ELECTION : छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब हैं और कांग्रेस अब अपने सारे मतभेद दूर कर मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है, इसीलिए पार्टी ने डिनर डिप्लोमेसी शुरू की है। जिसमें पार्टी के बड़े नेता डिनर पर किसी नेता के घर में जुड़ेंगे जिसके बाद ये पहल मुख्यमंत्री निवास से शुरू की गयी है मंत्रियो ने एक दूसरे के घर जाना शुरू कर दिया है। कल देर रात मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास पर कांग्रेस नेताओं का डिनर रखा गया जिसमें प्रदेश प्रभारी से कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मुख्यमंत्री सहित प्रमुख नेता गण शामिल हुए। बताया जा रहा है की आगे भी इस परंपरा को कायम रखते हुए अलग-अलग नेताओं के घर डिनर रखा जाएगा। साथ ही इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। आप को बता दे इस डायलॉग को आगे भी पार्टी जारी रखेगा